Skip to main content

मेरी HIV कहानी

मेरी HIV कहानी 

मेरा नाम संतोष है | मैं एक मल्टीनेशनल कंपनी मैं जॉब करता हु | मेरी उम्र 26 है | मैं दिल्ली मे रहता था | मेरी लाइफ मे  एक नार्मल इंसान की तरह बीता रहा था | मुझे किसी चीज की कमी नहीं थी जैसा मन करता जीता, मेरी  फॅमिली  गोरखपुर मे रहती थी , जॉब दिल्ली मे लगनी की वजह से मुझे यहाँ  रेंट पर रहना पड़ता था | दिल्ली मे रहते हुए मेरे बहुत फ्रेंड्स बने | जिनके साथ मे खाना पीना , पार्टी  मे जाना , घूमना फिरना सब किया  करता था | मेरी लाइफ मे मेने आज तक कोई लड़की को गर्लफ्रेंड नहीं बनाया  था  | मेरी सभी फ्रेंड्स की गिरफ्रेंड्स थी | जब उनको उनकी गिर्ल्फ्रेंड्स के साथ देखा करता था , तो मेरा मन भी करता की मेरी भी कोई गर्लफ्रेंड हो |
अब तक मेरी लाइफ बहुत अच्छी चल रही थी | मैं आपको बता दू की  मैं रेंट पर अकेला रहता था | जिस कंपनी मे, मैं जॉब करता था, वहां एक सुपरिहया नाम की लड़की  जॉब करती थी | वो भी दिल्ली मैं रेंट पर रहा करती थी | हम दोनों एक दिन कैंटीन मैं बैठा कर लंच कर रहे थे थे अचानक उसने मुझसे एक साथ रहकर रेंट बचाने की बात की | जो की मुझे भी सही लगा मेरा रेंट भी ज्यादा था | तो हम दोनों साथ रहने लगे | साथ रहते रहते हमे एक दूसरे का साथ अच्छा लगाने लगा | फिर एक दिन मेरा बर्थडे आया हमने घर पर ही पार्टी राखी | मेने अपने सरे फ्रेंड्स को बुलाया और मेने सुप्रिया को भी बोला की तुम अपने दोस्तों को भी बुला लो |  सब आय सबने एन्जॉय किया | ड्रिंक भी की | सुप्रिया ने भी भोत ज्यादा ड्रिंक कर्ली थी और मेने भी | मैं आपको बता दू की सुप्रिया को hiv था | उनसे ये बात कभी मुझे नहीं बताई थी | उस रात नशे मैं हम दोनों के बीच सम्बन्ध बन गया था |  सुबह सुबह उसने बतया की उसे HIV है | ये सुन कर मेरी तो आँखों के सामने अँधेरा छह गया | मनो मेरी जिंदगी ही ख़तम हो गई थी | मेने सीधा गूगल किआ Best HIV Doctor in Delhi . वहां से मुझे डोक्टोर विनोद रैना का नंबर मिला | जिन्होंने मुझे PEP ट्रीटमेंट के बारे मैं बताया | यदि आप गलती से किसी HIV मरीज के साथ सम्भोग करले तो ७१ घंटे के अंदर pep ट्रीटमेंट ले सकते है | जिससे HIV होने का खतरा बहोत काम हो जाता है| उनकी इस जानकारी से मैं सीधा उनके क्लिनिक पहुंचा ओर pep से इलाज करवाया | जिससे आज मैं नार्मल जिंदगी बीता रहा हु वो भी बिना HIV + हुए 
मैं डोक्टोर रैना का बहुत बहुत धन्यवाद करता हु की उनकी सरकारी ओर इलाज से मैं सुरखछित जिंदगी वियतीत कर रहा हु|

Comments

Popular posts from this blog

एचआईवी/एड्स बीमारी का इलाज संभव है,

 एचआईवी/एड्स बीमारी का इलाज संभव है? सिर्फ एक गोली खाने से ठीक हो जाएगा AIDS , जानिए कैसे ? Best hiv doctor  एचआईवी/एड्स एक जानलेवा बिमारी है, जो कि इंसान को पहले कामजोर बनाती है फिर उसके मृत्यु का कारण बनती  है,   जिन्हे एचआईवी/एड्स होता है, लोग उन्हें हीन भावना से देखते है| पहले एचआईवी/एड्स बीमारी का इलाज संभव नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं है| डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने एक के बाद एक कई इलाज ढूंढ़ निकाले है| डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कैप्सूल बनाया है,जिसे हफ्ते में एक बार खाने से एचआईवी/एड्स का इलाज हो सकेगा। इस दवा के खाने के पर किसी और दवा को खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। BEST HIV DOCTOR IN DELHI ऐसे होगा असर,कैसे काम करती  है अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि कैप्सूल केवल एचआईवी/एड्स के इलाज के लिए ही नहीं है,  बल्कि उन लोगों को भी संक्रमण से बचाएगी, जिन्हें एचआईवी/एड्स से संक्रमित होने का खतरा अधिक है। यदि आप एचआईवी/एड्स का इलाज या उससे जुडी कोई भी जानकारी चाहते है तो आप डॉक्टर विनोद रैना से मिल सकते...

Human Immunodeficiency Virus Type 2

Human Immunodeficiency Virus Type 2 Dr vinod raina is best hiv doctor in delhi   Back in 1984, 3 years following the initial reports of an illness which was to become known as AIDS, researchers found the principal causative viral agent, the human immunodeficiency virus type 1 (HIV-1). In 1986, another kind of HIV, known as HIV-2, was isolated from AIDS patients in West Africa, in which it might have been current decades before. Studies of the natural history of HIV-2 are restricted, but thus far comparisons with HIV-1 reveal some similarities while indicating differences. The two HIV-1 and HIV-2 have the very same modes of transmission and also therefore are connected with comparable opportunistic diseases and AIDS. In men infected with HIV-2, immunodeficiency appears to grow more gradually and to be milder. In comparison with men infected with HIV-1, people that have HIV-2 are less infectious early in the course of disease. As the disease progresses, HIV-2 infectiousness app...

HIV INFECTION

HIV INFECTION  Stage 1: Acute primary infection Around one to four weeks after getting HIV, some people will experience symptoms that can feel like flu. These may not last long (a week or two) and you may only get some of the flu symptoms – or none at all. Experiencing these symptoms alone is not a reliable way of diagnosing HIV. You should always visit your healthcare professional if you’re worried about or think you’ve been at risk of getting HIV, even if you don’t feel unwell or have any of the following symptoms. They can then arrange for you to get tested. Symptoms can include: fever (raised temperature) body rash sore throat swollen glands headache upset stomach joint aches and pains muscle pain. These symptoms can happen because your body is reacting to the HIV virus. Cells that are infected with HIV are circulating throughout your blood system. Your immune system, in response, tries to attack the virus by producing HIV antibodies - this process is ...