Skip to main content

मेरी HIV कहानी

मेरी HIV कहानी 

मेरा नाम संतोष है | मैं एक मल्टीनेशनल कंपनी मैं जॉब करता हु | मेरी उम्र 26 है | मैं दिल्ली मे रहता था | मेरी लाइफ मे  एक नार्मल इंसान की तरह बीता रहा था | मुझे किसी चीज की कमी नहीं थी जैसा मन करता जीता, मेरी  फॅमिली  गोरखपुर मे रहती थी , जॉब दिल्ली मे लगनी की वजह से मुझे यहाँ  रेंट पर रहना पड़ता था | दिल्ली मे रहते हुए मेरे बहुत फ्रेंड्स बने | जिनके साथ मे खाना पीना , पार्टी  मे जाना , घूमना फिरना सब किया  करता था | मेरी लाइफ मे मेने आज तक कोई लड़की को गर्लफ्रेंड नहीं बनाया  था  | मेरी सभी फ्रेंड्स की गिरफ्रेंड्स थी | जब उनको उनकी गिर्ल्फ्रेंड्स के साथ देखा करता था , तो मेरा मन भी करता की मेरी भी कोई गर्लफ्रेंड हो |
अब तक मेरी लाइफ बहुत अच्छी चल रही थी | मैं आपको बता दू की  मैं रेंट पर अकेला रहता था | जिस कंपनी मे, मैं जॉब करता था, वहां एक सुपरिहया नाम की लड़की  जॉब करती थी | वो भी दिल्ली मैं रेंट पर रहा करती थी | हम दोनों एक दिन कैंटीन मैं बैठा कर लंच कर रहे थे थे अचानक उसने मुझसे एक साथ रहकर रेंट बचाने की बात की | जो की मुझे भी सही लगा मेरा रेंट भी ज्यादा था | तो हम दोनों साथ रहने लगे | साथ रहते रहते हमे एक दूसरे का साथ अच्छा लगाने लगा | फिर एक दिन मेरा बर्थडे आया हमने घर पर ही पार्टी राखी | मेने अपने सरे फ्रेंड्स को बुलाया और मेने सुप्रिया को भी बोला की तुम अपने दोस्तों को भी बुला लो |  सब आय सबने एन्जॉय किया | ड्रिंक भी की | सुप्रिया ने भी भोत ज्यादा ड्रिंक कर्ली थी और मेने भी | मैं आपको बता दू की सुप्रिया को hiv था | उनसे ये बात कभी मुझे नहीं बताई थी | उस रात नशे मैं हम दोनों के बीच सम्बन्ध बन गया था |  सुबह सुबह उसने बतया की उसे HIV है | ये सुन कर मेरी तो आँखों के सामने अँधेरा छह गया | मनो मेरी जिंदगी ही ख़तम हो गई थी | मेने सीधा गूगल किआ Best HIV Doctor in Delhi . वहां से मुझे डोक्टोर विनोद रैना का नंबर मिला | जिन्होंने मुझे PEP ट्रीटमेंट के बारे मैं बताया | यदि आप गलती से किसी HIV मरीज के साथ सम्भोग करले तो ७१ घंटे के अंदर pep ट्रीटमेंट ले सकते है | जिससे HIV होने का खतरा बहोत काम हो जाता है| उनकी इस जानकारी से मैं सीधा उनके क्लिनिक पहुंचा ओर pep से इलाज करवाया | जिससे आज मैं नार्मल जिंदगी बीता रहा हु वो भी बिना HIV + हुए 
मैं डोक्टोर रैना का बहुत बहुत धन्यवाद करता हु की उनकी सरकारी ओर इलाज से मैं सुरखछित जिंदगी वियतीत कर रहा हु|

Comments

Popular posts from this blog

एचआईवी/एड्स बीमारी का इलाज संभव है,

 एचआईवी/एड्स बीमारी का इलाज संभव है? सिर्फ एक गोली खाने से ठीक हो जाएगा AIDS , जानिए कैसे ? Best hiv doctor  एचआईवी/एड्स एक जानलेवा बिमारी है, जो कि इंसान को पहले कामजोर बनाती है फिर उसके मृत्यु का कारण बनती  है,   जिन्हे एचआईवी/एड्स होता है, लोग उन्हें हीन भावना से देखते है| पहले एचआईवी/एड्स बीमारी का इलाज संभव नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं है| डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने एक के बाद एक कई इलाज ढूंढ़ निकाले है| डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कैप्सूल बनाया है,जिसे हफ्ते में एक बार खाने से एचआईवी/एड्स का इलाज हो सकेगा। इस दवा के खाने के पर किसी और दवा को खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। BEST HIV DOCTOR IN DELHI ऐसे होगा असर,कैसे काम करती  है अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि कैप्सूल केवल एचआईवी/एड्स के इलाज के लिए ही नहीं है,  बल्कि उन लोगों को भी संक्रमण से बचाएगी, जिन्हें एचआईवी/एड्स से संक्रमित होने का खतरा अधिक है। यदि आप एचआईवी/एड्स का इलाज या उससे जुडी कोई भी जानकारी चाहते है तो आप डॉक्टर विनोद रैना से मिल सकते...

HIV Symptoms After 3 Months

HIV Symptoms After 3 Months SIGNS and SYMPTOMS of HIV  BEST HIV DOCTOR IN DELHI Within a month or two after getting infected with HIV, many people (but not all) can develop flu like symptoms (SEROCONVERSION ILLNESS) like skin rashes, cold, continuous fever, swollen gums, night sweating, and severe headache. These symptoms usually go within a week and are mistaken for flu or other common infections. A person can look and feel healthy for years before the symptoms come back. This period when an infected person looks and feels well can last for 5-7 years and may be more in case of adults. In the meantime, as the HIV keeps attacking the immune system, more and more symptoms can be noticed and illness starts to show again. It takes from few months to years to feel sick and have symptoms of HIV. So, the sooner one is tested, the better. BEST HIV SPECIALIST IN DELHI Later signs of Aids When a person is already affected by AIDS, such persons c...

hiv test cost

                                    HIV TEST COST HIV (Human immunological disorder Virus) is one among the foremost dangerous blood borne pathogens that area unit transmitted via infected blood, semen, breast milk or canal secretions. the danger of HIV infection from associate degree injury from needle stick, open cut, splash of blood or body fluids into secretion membranes is a smaller amount. Body fluids like tears, urine, spittle and sweat don't transmit this virus, unless there's visible contamination of blood. If you're a health care employee, you will have the danger of exposure to HIV. However, you'll be able to shield yourself from the danger by following some tips. Note: Dr Vinod Riana is Best hiv Doctor in Delhi                            Tips for Health Care employees 1. Universal Precautions Your r...