मेरी HIV कहानी
मेरा नाम संतोष है | मैं एक मल्टीनेशनल कंपनी मैं जॉब करता हु | मेरी उम्र 26 है | मैं दिल्ली मे रहता था | मेरी लाइफ मे एक नार्मल इंसान की तरह बीता रहा था | मुझे किसी चीज की कमी नहीं थी जैसा मन करता जीता, मेरी फॅमिली गोरखपुर मे रहती थी , जॉब दिल्ली मे लगनी की वजह से मुझे यहाँ रेंट पर रहना पड़ता था | दिल्ली मे रहते हुए मेरे बहुत फ्रेंड्स बने | जिनके साथ मे खाना पीना , पार्टी मे जाना , घूमना फिरना सब किया करता था | मेरी लाइफ मे मेने आज तक कोई लड़की को गर्लफ्रेंड नहीं बनाया था | मेरी सभी फ्रेंड्स की गिरफ्रेंड्स थी | जब उनको उनकी गिर्ल्फ्रेंड्स के साथ देखा करता था , तो मेरा मन भी करता की मेरी भी कोई गर्लफ्रेंड हो |
अब तक मेरी लाइफ बहुत अच्छी चल रही थी | मैं आपको बता दू की मैं रेंट पर अकेला रहता था | जिस कंपनी मे, मैं जॉब करता था, वहां एक सुपरिहया नाम की लड़की जॉब करती थी | वो भी दिल्ली मैं रेंट पर रहा करती थी | हम दोनों एक दिन कैंटीन मैं बैठा कर लंच कर रहे थे थे अचानक उसने मुझसे एक साथ रहकर रेंट बचाने की बात की | जो की मुझे भी सही लगा मेरा रेंट भी ज्यादा था | तो हम दोनों साथ रहने लगे | साथ रहते रहते हमे एक दूसरे का साथ अच्छा लगाने लगा | फिर एक दिन मेरा बर्थडे आया हमने घर पर ही पार्टी राखी | मेने अपने सरे फ्रेंड्स को बुलाया और मेने सुप्रिया को भी बोला की तुम अपने दोस्तों को भी बुला लो | सब आय सबने एन्जॉय किया | ड्रिंक भी की | सुप्रिया ने भी भोत ज्यादा ड्रिंक कर्ली थी और मेने भी | मैं आपको बता दू की सुप्रिया को hiv था | उनसे ये बात कभी मुझे नहीं बताई थी | उस रात नशे मैं हम दोनों के बीच सम्बन्ध बन गया था | सुबह सुबह उसने बतया की उसे HIV है | ये सुन कर मेरी तो आँखों के सामने अँधेरा छह गया | मनो मेरी जिंदगी ही ख़तम हो गई थी | मेने सीधा गूगल किआ Best HIV Doctor in Delhi . वहां से मुझे डोक्टोर विनोद रैना का नंबर मिला | जिन्होंने मुझे PEP ट्रीटमेंट के बारे मैं बताया | यदि आप गलती से किसी HIV मरीज के साथ सम्भोग करले तो ७१ घंटे के अंदर pep ट्रीटमेंट ले सकते है | जिससे HIV होने का खतरा बहोत काम हो जाता है| उनकी इस जानकारी से मैं सीधा उनके क्लिनिक पहुंचा ओर pep से इलाज करवाया | जिससे आज मैं नार्मल जिंदगी बीता रहा हु वो भी बिना HIV + हुए
मैं डोक्टोर रैना का बहुत बहुत धन्यवाद करता हु की उनकी सरकारी ओर इलाज से मैं सुरखछित जिंदगी वियतीत कर रहा हु|
Comments
Post a Comment